Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2021 date : जारी हुई राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की डेट, देखें नोटिस
Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2021 date : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस के साथ इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। Rajasthan BSTC Pre Deled Admit Card : परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जारी कर दिए जाएंगे।
29 जुलाई थी आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू हुई थी। पहले अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 19 जुलाई कर दिया गया था। इसके बाद इसे 24 जुलाई और अब 29 जुलाई कर दिया गया था। राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2021 के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपी गई है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (राजस्थान, बीकानेर) को इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। कोर्स में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग से होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें