scvtup : यूपी के राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण सत्र 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन चार फोन नंबरों 0522-4047658, 9628372929, 0522-4150500 और 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह जानकारी प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.scvtup.in) पर लिंक दिया गया है। लिंक पर क्लिक करके फार्म भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए विवरणी ई-फार्म तथा विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें