Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

SSC ने जीडी कांस्टेबल, सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी की अहम गाइडलाइन, उम्मीदवार न करें ये काम

 
 SSC ने जीडी कांस्टेबल, सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी की अहम गाइडलाइन, उम्मीदवार न करें ये काम


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी तमाम भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। परीक्षाओं में कदाचार या गलत गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आयोग ने यह गाइडलाइंस जारी की हैं। एसएससी साल में जीडी कांस्टेबल, सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, जेएचटी, सीपीओ (दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा) जैसी तमाम भर्ती परीक्षाएं करवाता है। इन सभी पर यह गाइडलाइंस लागू होंगी। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में कदाचार के खिलाफ चेतावनी दी है।

गाइडलाइंस में एसएससी ने कहा है कि टेस्ट साम्रगी का किसी भी रूप में (लिखित, मौखिक, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल) भंडारण, उसे सार्वजनिक करना, उसका प्रकाशन करना, पुनरुत्पादन, टेस्ट सामग्री को फैलाना या उसमें मदद करने को गंभीर कदाचार माना जाएगा। ऐसे करने पर परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। एसएससी ने कहा है कि परीक्षा केंद्र से रफ पेपर बाहर ले जाना या टेस्ट सामग्री को अनाधिकृत तरीके से अपने पास रखना भी नियमों के खिलाफ है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

एसएससी ने उम्मीदवारों से यह भी कहा है कि वह परीक्षा के आयोजन में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने से बचें। अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों पर अनुशासनात्मक और कानून कार्रवाई भी की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को पुलिस में भी रिपोर्ट किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें