कोरोना से मृत केंद्रीय कर्मियो के आश्रितों को नौकरी के लिए करना होगा इंतजार
कोविड संक्रमण से मृत केंद्रीय कर्मियों के आश्रितों को नौकरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पांच प्रतिशत की सीलिंग की वजह से अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन करने वालों की पहले से ही लंबी सूची है। इसे देखते हुए कोविड संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के पाल्यों को सीलिंग से बाहर जाकर तत्काल नौकरी दिए जाने की मांग मुखर होने लगी है लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
कोविड संक्रमित होने की वजह से सैकड़ों कर्मचारियों का निधन हो गया। प्रदेश सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के आश्रित को तत्काल नौकरी दिए जाने का आदेश दिया था। ऐसे में प्रदेश के विभागों में कार्यरत ज्यादातर कर्मचारियों के पाल्यों को नौकरी मिल चुकी है या प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके विपरीत केंद्रीय कर्मियों के पाल्य इससे वंचित है। एजी ऑफिस में ही पूरे देश में सवा सौ से अधिक कर्मचारियों की कोविड की वजह से मौत हो चुकी है।
नमें प्रयागराज में ही 10 से अधिक अफसरों एवं कर्मचारियों का निधन हो चुका है। आयकर समेत अन्य विभागों में 100--100 से अधिक अफसरों तथा कर्मचारियों का कोविड की वजह से निधन हो चुका है लेकिन केंद्रीय कार्यालय में अनुकंपा आधारित भर्ती के लिए पांच प्रतिशत की सीलिंग है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें