Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

UP BEd JEE Exam 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की आंसर की जल्द, नतीजे 27 अगस्त को



 UP BEd JEE Exam 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की आंसर की जल्द, नतीजे 27 अगस्त को

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की आंसर की अब जल्द जारी हो सकती है। परीक्षा देने वाले 5 लाख उम्मीदवारों को अब आंसर की और नतीजों का इंतजार है। आपको बता दें कि परीक्षा के नतीजे 27 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक  रिजल्ट आते ही ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि पहली सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि छह सितंबर 2021 होगी। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा की आंसर की एक दो दिन में जारी हो सकती है।  

आपको बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों के 1476 परीक्षा केन्द्र में दो पालियों में हुई। परीक्षा के लिए  पांच लाख 91 हजार 305 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रवेश परीक्षा में 5 लाख 20 हजार 76 अभ्यर्थी शामिल हुए और 59 हजार 229 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रवेश परीक्षा में 90 फीसद उपस्थिति रही।अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र सरल था। सामान्य ज्ञान, रीजनिंग सरल रही। विषय आधारित प्रश्नपत्र खासकर गणित और विज्ञान में अभ्यर्थियों को मशक्कत करनी पड़ी। सुबह बजे से हुई पहली पाली में अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान और भाषा सम्बंधी प्रश्न पत्र एवं दोपहर दो से पांच बजे तक हुई दूसरी पाली में अभ्यर्थियों ने सामान्य मानसिक योग्यता एवं विषय सम्बंधी प्रश्न पत्र हल किए। प्रश्न पत्र में सौ सवाल थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गये हैं। निगेटिव मार्किग भी होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें