JEE Main , UPCET 2021: AKTU ने आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जारी किया अहम नोटिस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ( एकेटीयू ) ने आरक्षित वर्ग के लिए जेईई मेन व यूपीसीईटी 2021 काउंसलिंग को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि आरक्षित श्रेणी के उन्हीं अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ तभी मिलेगा जिनके प्रमाण पत्र काउंसलिंग की तिथि के समय वैध होंगे। 31 मार्च 2021 से पहले जारी किए आरक्षित वर्ग के सर्टिफिकेट वैध माने जाएंगे। 1 अप्रैल 2021 के बाद जारी किए गए सर्टिफिकेट यूपीसीईटी व जेईई मेन परीक्षा के काउंसलिंग राउंड के लिए वैध नहीं माने जाएंगे।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश काउंसलिंग में आरक्षित श्रेणी केअभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना#jeemain2021 #UPCET2021 pic.twitter.com/pjObSZSKq5
— AKTU (@AKTU_Lucknow) August 19, 2021
एकेटीयू ने ट्वीट कर इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। ट्वीट में यूनिवर्सिटी ने कहा, 'विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश काउंसलिंग में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना'यूनिवर्सिटी की ओर से यह भी कहा गया है कि सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने सभी आवश्यक प्रमाणपत्र संबंधित सरकारी संस्थान से बनवा लें ताकि काउंसलिंग के समय इऩ्हें प्रस्तुत किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें