UPPSC Recruitment : राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती परीक्षा 26 सितंबर को, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
इससे पहले यह परीक्षा 19 सितंबर को होने को प्रस्तावित थी, लेकिन 4 अगस्त को यूपीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी परीक्षा डेट में बदलाव किया था।यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। चूंकि परीक्षा 26 सितंबर को है ऐसे में उम्मीद है कि प्रवेश पत्र जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
इसी बीच आयोग ने असिस्टैंट इंजीनियर व अन्य पदों की 281 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 13 सितंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा कराने के लास्ट डेट 10 सितंबर है और अंतिम रूप से आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 13 सितंबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें