Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

यूपी : प्रेरणा डीबीटी ऐप लॉन्च, 1.80 करोड़ छात्रों के पेरेंट्स के बैंक अकाउंट में आएंगे 1056 रुपये


 

यूपी : प्रेरणा डीबीटी ऐप लॉन्च, 1.80 करोड़ छात्रों के पेरेंट्स के बैंक अकाउंट में आएंगे 1056 रुपये


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने निशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर व स्कूल बैग की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के लिए प्रेरणा डीबीटी ऐप गुरुवार को लांच कर दी गई है। अगले दो दिनों में इस ऐप पर सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के डाटाबेस को वैरिफाई किया जाना है।


सभी अभिभावकों को अपने आधार कार्ड को इस्तेमाल करने का सहमति पत्र भी अनिवार्य रूप से देना होगा। प्राइमरी और जूनियर स्कूल के 1.80 करोड़ विद्यार्थियों को 1056 रुपये प्रति विद्यार्थी डीबीटी की धनराशि दी जानी है। बेसिक शिक्षा विभाग अपनी तैयारियां अगले हफ्ते पूरी कर मुख्यमंत्री से इसकी शुरुआत करवाने के लिए समय मांगेगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों से सहमति पत्र लेते समय उन्हें सूचित किया जाए कि यदि उनके बैंक खाते निष्क्रिय हैं तो यथाशीघ्र सक्रिय करा लिया जाए और उसकी आधार सीडिंग अनिवार्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि साथ ही सभी अभिभावक अपने खाते आधार नंबर से जुड़वा कर सक्रिय करवा लें। दो दिनों के अंदर प्रधानाध्यापकों को सारे विद्यार्थियों और अभिभावकों के ब्यौरे वैरिफाई करने होंगे। इसके लिए चित्र समेत यूजर मैनुअल भी जारी किया गया है। ताकि किसी तरह की कोताही न हो और जल्द से जल्द प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभिभावक अगर अपने स्तर से जरूरी चीजें तैयार रखें तो प्रक्रिया असानी से संचालित हो जाएगी।

त्रुटिपूर्ण डाटा स्कूलों को वापस भेजा जाएगा

खण्ड शिक्षा अधिकारियों को डाटा का परीक्षण करना होगा और त्रुटिपूर्ण डाटा वापस स्कूलों को भेजा जाएगा। सही डाटा बीएसए को भेजा जाएगा। सही डाटा को प्रेरणा पेार्टल से पीएफएमएस प्रारूप पर डाउनलोड कर डाटा का सत्यापन किया जाएगा। सही खातों का चयन पीएफएमएस पोर्टल पर फाइल तैयार की जाएगी और भुगतान के लिए राज्य स्तर के खाते का चयन करना होगा। निदेशालय स्तर से भुगतान को अनुमोदित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें