UPSC ने NDA में महिलाओं के लिए आवेदन की विंडो खोली, 8 अक्टूबर तक करना होगा एप्लाई
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को महिलाओं के लिए इस वर्ष आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा-II 2021 में आवेदन की विंडो खोल दी। अविवाहित महिलाएं 24 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 6 बजे) तक upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। एप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवारों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।
यूपीएससी ने नोटिस में कहा है कि महिलाओं के लिए वैकेंसी और आवश्यक शारीरिक मानक भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) की ओर से भेजे जाने के बाद जारी किए जाएंगे।
आवेदन का Direct Link
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महिला उम्मीदवारों को एनडीए की इस वर्ष आयोजित परीक्षाओं में बैठने की अनुमति देने के अंतरिम आदेश को रद्द करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें 14 नवंबर को आयोजित होने वालीपरीक्षा में बैठाया जाए। मंत्रालय ने कहा था कि महिलाओं को शामिल करने की अनुमति देने के लिए कुछ बुनियादी ढांचे और पाठ्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता है, और इसलिए महिलाओं को एनडीए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देने के लिए मई 2022 तक का समय मांगा था।
कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं के प्रवेश को स्थगित नहीं किया जा सकता है।यूपीएससी ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों का आवंटन 'पहले आवेदन-पहले आवंटन' के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे जल्दी आवेदन करें ताकि वे अपनी पसंद का केंद्र ले सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें