Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

Lucknow University PGET 2021 : लखनऊ विश्वविद्यालय पीजीईटी की आंसर-की जारी

 


Lucknow University PGET 2021 : लखनऊ विश्वविद्यालय पीजीईटी की आंसर-की जारी


लखनऊ यूनिवर्सिटी की पीजीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा ( PGET ) की उत्तर कुंजी विवि की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जारी कर दी गयी हैं। जिन विषयों की आंसर की जारी हुई हैं उनमें एन्वायरमेंटल साइंस, जियोग्राफी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, एलएलबी, मैथ्स, मिडिवल एंड मॉडर्न हिस्ट्री, एमपीएड, एमवीए/एमएफए, एजुकेशन, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, एन्थ्रोपोलॉजी, एप्लाइड जियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी, बीपीएड, सीएमपीएच, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश हैं।


एलयू में लगभग तीन हजार पंजीकरण हुए

लखनऊ विवि में स्नातक दाखिलों में गुरुवार की शाम तक 2853 पंजीकरण हो चुके थे। इनमें बीकॉम के 1168, बीएलएड के 278, बीजेएमसी के 10, बीएससी एग्री. के 83, बीबीए के 345, बीसीए के 250, बीवीए और बीएफए के 145, एलएलबी फाइव ईयर के 574 पंजीकरण शामिल हैं।

बीबीएयू प्लेसमेंट सेल पर भर्ती की सूचना जारी

बीबीएयू के प्लेसमेंट सेल द्वारा ईपीएएम कंपनी में जूनियर टेस्ट ऑटोमेशन इंजीनियर के पद पर भर्ती की सूचना जारी की गई है। बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की किसी भी ब्रांच के विद्यार्थी तथा एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस के वे विद्यार्थी जो वर्ष 2019, 2020 और 2021 बैच के पासआउट हैं, आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 27 सितंबर तक https:// epa. ms/ TestingOct2021 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें