यहां 3 साल में BTech और 4 साल में बीटेक विद रिसर्च की डिग्री
बीटेक की डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों को न्यूनतम चार साल का वक्त लगता है लेकिन एमएनएनआईटी ने तीन साल का एक नया बीटेक पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसमें तीन साल में छात्रों को बीटेक इन मैटेरियल्स इंजीनियरिंग की डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं, चार साल की पढ़ाई पूरी करने पर बीटेक विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी। संस्थान ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बीटेक का यह नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। इस पाठ्यक्रम के संचालन के लिए सीनेट ने मंजूरी दे दी है। अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड ऑफ गर्वनर्स (बीओजी) में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद नए शैक्षिक सत्र में दाखिला लिया जाएगा। इसके लिए 30 सीटें निर्धारित की गई हैं।
यह नया पाठ्यक्रम अप्लाइड मैकेनिक्स विभाग के अंतर्गत शुरू किया जाएगा। इस विभाग के अंतर्गत एक और ‘इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड कम्प्युटेशन’ नाम से बीटेक पाठ्यक्रम के संचालन की मंजूरी सीनेट ने प्रदान की है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं। विदित हो कि संस्थान में अप्लाइड मैकेनिक्स में बीटेक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। अब तक इस ब्रांच में पीजी के चार पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे थे लेकिन बीटेक प्रोग्राम नहीं चल रहा था।
इसके लिए ‘इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड कम्प्युटेशन’, बीटेक इन मैटेरियल्स इंजीनियरिंग नाम से बीटेक के नए पाठ्यक्रम को सीनेट ने मंजूरी दी है। प्रो. राजीव त्रिपाठी (निदेशक, एमएनएनआईटी) ने कहा कि अप्लाइड मैकेनिक्स में ‘इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड कम्प्युटेशन’ एवं बीटेक इन मैटेरियल्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम शुरू होगा। इसकी सीनेट से मंजूरी मिल गई है। बीओजी से मंजूरी मिलने के बाद प्रवेश लिया जाएगा। हालांकि किसी एक पाठ्यक्रम के संचालन के बाद दूसरा पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें