लखनऊ यूनिवर्सिटी : यूजी और पीजी परीक्षाओं के नतीजे जारी
3 घंटे की एमएड प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश परीक्षाएं (पीजीईटी) 6 सितम्बर से शुरू हो रही हैं। जानकारी के अनुसार एमएड की प्रवेश परीक्षा 250 अंकों की होगी। यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी जिसमें दो पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों के होंगे। क्रमश: 100 व 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की परीक्षा के बाद एक घंटे में लघु उत्तरीय प्रश्न और हिन्दी व अंग्रेजी भाषा ज्ञान की परीक्षा होगी। अन्य विषयों की प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनके उत्तर 90 मिनट में देने होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी विषयों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि व समय की जानकारी वेबसाइट पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें