Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 4 सितंबर 2021

UP Polytechnic JEECUP 2021 : आंसर-की जारी, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

 


UP Polytechnic JEECUP 2021 : आंसर-की जारी, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा जारी है। परीक्षा 31 अगस्त से शुरू हुई थी जो 4 सितम्बर तक होगी। प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी को प्रश्न एवं उनके उत्तर विकल्पों पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया जा रहा है। चार सितम्बर से सात सितम्बर तक अभ्यर्थी वेबसाइट jeecup.nic.in पर प्रश्न, उत्तर विकल्पों को देखकर 100 आपत्ति शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।  




राम रतन ने बताया कि आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 सितम्बर को नतीजे जारी होंगे। 14 सितम्बर से काउंसलिंग होगी। प्रभारी सचिव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 55177 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 33651 परीक्षा में शामिल हुए। लखनऊ में 13708 पंजीकृत थे जिनमें से 8679 (63.13 फीसदी) परीक्षा में बैठे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें