Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हल्ला बोल




 आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हल्ला बोल

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया। जिसमें मानदेय बढ़ाने से लेकर आईसीडीएस योजना में रिक्त पदों को भरने की मांग सरकार से की गई। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे आंगनवाड़ी महिलाएं शामिल हुई। दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन का आयोजन हुआ था। साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

यूनियन की अध्यक्षा शिवानी कौल ने कहा कि पिछले लंबे समय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को पूरा मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कई सारे आँगनवाड़ी केंद्रों का किराया भी नहीं आ रहा है। कोरोना काल के दौरान जोखिम में जमीनी स्तर पर कार्यरत आँगनवाड़ीकर्मियों के लिए समुचित सुरक्षा उपकरणों का इंतजाम भी नहीं किया गया। कर्मियों ने तमाम अभावों के बावजूद भी कोरोना काल में कड़ी मेहनत की और कोरोना महामारी को हराने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन सरकारों ने आँगनवाड़ी कर्मियों के साथ धोखा किया है।

उन्होंने बताया कि पिछली बार 58 दिन चली हड़ताल के बाद अगस्त 2017 में बढ़ाया गया था। 11 सितम्बर 2018 को भी सरकार ने मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। लेकिन इसमें घोषित राशि हमें आज तक नहीं मिली। फिर सितंबर 2019 में एक अधिसूचना जारी करके अपने हिस्से में से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय घटा दिया गया।वहीं यूनियन की मीडिया प्रभारी वृषाली श्रुति ने बताया कि सरकार आंगनवाड़ीकर्मियों के हितों के साथ न्याय नहीं कर रही हैं। मंहगाई बढ़ रही है लेकिन आँगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय में कटौती की जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें