CRPF Head Constable Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, crpf.gov.in पर करें अप्लाई
CRPF Head Constable Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रीयल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी सीआरपीएफ की वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
सीआरपीएफ की इस भर्ती में कुल 38 रिक्त पदों को भरा जाएगा। पूर्व कर्मचारी के लिए सगे-संबंधी उसी यूनिट/ऑफिस के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें कि कर्मचारी की आखिरी पोस्टिंग रही है।
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष।
आवेदन योग्यता
अभ्यर्थियों को इंटर की परीक्षा (10+2) पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही टेक्निकल एजुकेशन में दो या तीन वर्षीय डिप्लोमा भी होना चाहिए। 10वीं के बाद डिप्लोमा 10+2 के समकक्ष नहीं माना जाएगा।
चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसके लिए पेपर-1 (200 मार्क्स का), पेपर-2 (25 मार्क का) होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें