SSC CHSL , Delhi police CAPF SI Result : अगले सप्ताह जारी होगा एसएससी सीएचएसएल व दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती का रिजल्ट
SSC CHSL Result date : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) अगले सप्ताह तीन अहम भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। एसएससी 30 सितंबर को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसल 10+2) 2018 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट और सीएचएसल 2019 टियर-2 पेपर का रिजल्ट जारी करेगा। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती के पीईटी पीएसटी चरण का रिजल्ट भी 30 सितंबर को ही जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी नतीजों की घोषणा होने पर अपना परिणाम ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
अन्य रिजल्ट की तिथियां
सीएचएसएल 2020 टियर-1 परीक्षा परिणाम 30 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देशभर में 32,58,242 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सीएचएसएल 2020 भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां होंगी।
सीजीएल परीक्षा 2020 टियर-1 रिजल्ट- 11 दिसंबर 2021
जेएचटी, जेएसटी 2020 फाइनल रिजल्ट - 31 अक्टूबर 2021
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 फाइनल रिजल्ट - 31 अक्टूबर 2021
जेई भर्ती 2019 पेपर-2 रिजल्ट - 30 नवंबर 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें