DSSSB : दिल्ली में जल्द निकलेंगी हजारों पदों पर भर्तियां, उपराज्यपाल ने दिए ये आदेश
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को शिक्षा विभाग समेत दिल्ली में रिक्त पड़े अन्य पदों की स्थिति की समीक्षा बैठक की। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अधिकारियों को रिक्त पदों को भरने की सलाह दी है। उपराज्यपाल ने पदोन्नति और सीधी भर्ती दोनों श्रेणियों में समयबद्ध तरीके से नियुक्तियां करने को संबंधित अधिकारियों से कहा है। बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, अध्यक्ष डीएसएसएसबी, सचिव (स्कूल शिक्षा), सचिव (टीटीई) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में शिक्षा विभाग तथा प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग में रिक्तियों की स्थिति की समीक्षा की गई। उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को सभी रिक्त पदों को समयबद्ध तरीके से भरने का निर्देश दिया। उपराज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया की विसंगतियों को दूर करने और गुणवत्तापूर्ण प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए विभिन्न पदों के भर्ती नियमों में संशोधन के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिससे योग्य लोगों को चुना जा सके।
दास कैडर के 50 फीसदी पद रिक्त
बता दें कि दिल्ली में कुल दो लाख पदों में से करीब 35 फीसदी से अधिक पद रिक्त हैं, जिन्हें भरा जाना है। इनमें शिक्षा विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों के पद भी शामिल हैं। वहीं, दास कैडर के कुल 12 हजार पदों में से करीब 50 फीसदी (लगभग छह हजार पद) रिक्त हैं, जिन्हें भरा जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें