Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : जल्द निकलेंगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की छप्पर फाड़कर भर्तियां, ये होगी योग्यता
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर जल्द ही बंपर वैकेंसी निकलेंगी। राजस्थान पुलिस ने कुछ दिनों पहले इस भर्ती के लिए योग्यता नियमों का ऐलान किया था। जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और आरएसी व एमबीसी बटालियन में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होगी। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये और आरक्षित वर्गों को 400 रुपये होगा।
राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कांस्टेबल के 4000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान पुलिस में कुछ दिनों में साढ़े 4 हजार पदों पर भर्ती निकल सकती है।राजस्थान पुलिस ने यह भी कहा है कि साइबर क्राइम, सुरक्षा प्रबंधन, विधि, अपराध विज्ञान विषयों में डिग्री या डिप्लोमाधारकों को एवं एनसीसी, होमगार्ड वालों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें