Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

JNU Convocation 2021: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह इस महीने के अंत में

 


 JNU Convocation 2021: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह इस महीने के अंत में


दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का दीक्षांत समारोह इस महीने के अंत में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदेश कुमार ने सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से छात्रों से संवाद के दौरान कही। उनके साथ विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों के तमाम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति से लेकर छात्रावास आवंटित करने, ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने और छात्रावासों की मरम्मत सहित तमाम सवाल पूछे।

ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के सवाल पर कुमार ने कहा कि कई लोग कह सकते हैं कि स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन स्कूल और विश्वविद्यालय में अंतर है। हमारे विश्वविद्यालय में पूरे देश से विद्यार्थी आते हैं और उनमें से कई उन इलाकों में हो सकते हैं जहां पर कोविड-19 का प्रकोप अब भी है। स्कूलों में विद्यार्थी नजदीक के ही होते हैं और अधिकतर एक ही इलाके से आते हैं। इस बात की सलाह नहीं दी जा सकती कि बड़ी संख्या में लोग परिसर में रहे और संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय सितंबर के अंत में दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा और इसकी अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें