Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 15 सितंबर 2021

RPSC SI Exam 2021 : तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम रही



 RPSC SI Exam 2021 : तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम रही

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) द्वारा राज्य भर में कराई जा रही उपनिरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2021 के तीसरे दिन भी बुधवार को अभ्यर्थियों की उपस्थिति पचास फीसदी से कम रही। अजमेर में आयोग मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को 48.32 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। आज की प्रथम पारी में एक लाख 28 हजार 386 उपस्थित रहे तथा एक लाख 37 हजार 291 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

इस तरह तीसरे दिन पहली पारी की कुल उपस्थिति 48.32 प्रतिशत रही। यहां जयपुर में 54.10 प्रतिशत तथा अजमेर में 52.84 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।उल्लेखनीय है कि आयोग ने उक्त प्रतियोगिता परीक्षा तीन दिन आयोजित की जिसका आज आखिरी दिन है।मंगलवार को द्वितीय चरण (दूसरे दिन) की परीक्षा में 1 लाख 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। प्रथम सत्र में 48.57 एवं द्वितीय सत्र में 48.45 प्रतिशत उपस्थित रही।  प्रथम सत्र में 129041 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 136638 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में 128716 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 136963 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें