Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

शिक्षकों की समस्याओं पर किया विचार-विमर्श



 शिक्षकों की समस्याओं पर किया विचार-विमर्श

बीसलपुर । बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक बीसलपुर, बिलसंडा व बरखेड़ा के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और उनको दूर करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में वेतन समय से देने, शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त कार्यों से मुक्त करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, लेखा पर्ची समय से जारी करने डी बी टी जैसे जटिल कार्य को करने में भी आर सी के समस्त कंप्यूटर स्टाफ के द्वारा समय अध्यापकों की सहायता करना आदि पर विस्तार से चर्चा हुई बीसलपुर इकाई की ओर से समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर नीरज कुमार मिश्र को दिया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रघुवंश तिवारी व संचालन जिला महामंत्री मुईन खाँ ने किया।  

बैठक में जिला उपाध्यक्ष सूरजपाल, ब्लॉक बीसलपुर अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, मंत्री हितेश शर्मा, संगठन मंत्री आशुतोष अवस्थी, जितेंद्र कुमार, शोभना, अमरीन सहित अन्य पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे इसके अलावा न्याय पंचायत किशनी व चुर्रासकतपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय चुर्रासकतपुर में सम्पन्न हुए जिसमें लोक गीत, लोक नृत्य व नाटक के कर्यक्रम सम्पन्न हुए। जिसमें नाटक में उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुर, लोक गीत में उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर व लोक नृत्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसैया जलालपुर बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए आर पी मुईन अहमद खाँ व संचालन उच्च के प्राथमिक विद्यालय चुर्रासकतपुर की इंचार्ज अध्यापिका मृदुला गंगवार ने किया। कार्यक्रम में हरीश कुमार,प्रताप सिंह, वीर पाल जाने आलम, शिवराज गौतम, मोहम्मद गुलफम आदि अनेक अध्यापक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें