Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

जल्द ही शिक्षकों और कर्मचारियों के खातों में पहुंचेगा वेतन, मिला आश्वासन



 जल्द ही शिक्षकों और कर्मचारियों के खातों में पहुंचेगा वेतन, मिला आश्वासन

लखनऊ। जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्रवाई प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने शुरू कर दी है। शीघ्र ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खातों में वेतन पहुच जाएगा। यह आश्वासन बुधवार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पाण्डेय ने माध्यमिक शिक्ष संघ की ओर से दिये गये ज्ञापन के दौरान दिया। बता दे कि वेतन भुगतान न किये जाने के कारण आक्रोशित शिक्षक कर्मचारी माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करने गये थे। शिक्षा निदेशक के साथ 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत वार्ता की ।

वार्ता के समय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अलावा प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, विश्वजीत सिंह, अनुराग मिश्र, डॉ. सुशील त्रिपाठी एवं डॉ. एसके मणि शुक्ल भी उपस्थित थे। वार्ता में शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया कि विवादित प्रकरणों को छोड़कर जनपद के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्रवाई शुरू हो गयी है । उन्होंने आश्वस्त किया कि लखनऊ में शीघ्र ही नियमित जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति हो जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें