SSC Phase 9 Selection Post 2021: फेज 9 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हो गई पूरी, जानें कब तक हो सकती है परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा केंद्र सरकार के 271 विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज IX 2021 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त हो गई। हालांकि, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना आवेदन शुल्क नहीं जमा किया है, वे 28 अक्टूबर तक अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3261 पदों को भरा जाना है। इन 3261 पदों में एससी के 477, एसटी के 249 पद, ओबीसी के 788 पद, ईडब्लयूएस के 381 पद और अनारक्षित के 1366 पद हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
कब तक हो सकती है परीक्षा
इस भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इसकी परीक्षा अगले साल जनवरी या फरवरी महीने (जनवरी/फरवरी 2022) में आयोजित की जा सकती है। हालांकि, यह सिर्फ एक संभावित तारीख है और इसमें बदलाव भी संभव है। अभ्यर्थियों को इस भर्ती से संबंधित सूचनाओं के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
किस पैटर्न पर होगी परीक्षा
इस भर्ती में मैट्रिक, इंटर, और ग्रेजुएशन, तीन लेवल के पद हैं। इसलिए पदों के हिसाब से 3 अलग अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, इन सभी परीक्षाओं में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और इंग्लिश विषयों से 25 - 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। लेकिन, प्रश्नों का स्तर पदों के हिसाब से अलग अलग होगा। इस परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी और इसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उतर के लिए अभ्यर्थियों का 0.50 मार्क्स काट लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें