UP Police Constable Recruitment 2021: पुलिस विभाग में हो सकती है 25,000 सिपाहियों की भर्ती, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि प्रदेश में जल्द ही पुलिस की बंपर भर्ती निकलने वाली है। खबर है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर 25,000 सिपाही (Constable Recruitment) पदों पर भर्ती कराई जा सकती है। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा है।
भर्ती बोर्ड को प्रदेश सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही सिपाही भर्ती का ऑफिशियल रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। वे प्रतियोगी महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी जो यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल जवान बनाना चाहते हैं, उन्हें समय समय पर UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
न्यूनतम योग्यता व आयुसीमा
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्षों के महिला एवं पुरूष उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है। इस भर्ती में दसवीं, बारहवीं पास अभ्यर्थी शामिल होंगे। हालांकि इस बारे में और अधिक पुख्ता जानकारी के लिए सिपाही भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किए जाने का इंतजार करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें