Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 17 नवंबर 2021

Aided Junior High Schol Recruitment Exam 2021: यूपीजेएएसई 2021 का पेपर आउट कराने में केएन काटजू के उपप्रधानाचार्य गिरफ्तार



 Aided Junior High Schol Recruitment Exam 2021: यूपीजेएएसई 2021 का पेपर आउट कराने में केएन काटजू के उपप्रधानाचार्य गिरफ्तार

Aided Junior High Schol Recruitment Exam 2021: सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में पेपर आउट कराने के आरोप में फरार केएन काटजू इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य आकाश खरे को कीडगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद खुलासा किया कि आकाश खरे ने ही व्हाट्स एप पर पेपर लेकर सॉल्वर वीरेंद्र तक पहुंचाया था। वहां से सॉल्वर पेपर प्रधानाचार्य की बेटी तक पहुंचा या नही, इसके बारे में वह नहीं बता सका। गिरफ्तारी से पूर्व ही उपप्रधानाचार्य ने अपना मोबाइल गायब कर दिया था। ऐसे में पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के आरोप में उपप्रधानाचार्य के खिलाफ एक और धारा बढ़ा दी। इस मामले में अभी प्रिंसिपल के बेटे और बेटी और सॉल्वर फरार हैं।

डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज में 17 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा में पेपर आउट कराने के आरोप में एसटीएफ ने प्रधानाचार्य राम नारायण द्विवेदी और सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि प्रधानाचार्य की बेटी आकांक्षा भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रही थी।उन्होंने अपनी बेटी को परीक्षा पास कराने के लिए सॉल्वर का इंतजाम किया था। अपने कॉलेज से पेपर आउट कराकर सहायक शिक्षक के माध्यम से उपप्रधानाचार्य आकाश खरे को व्हाट्सएप कराया। वहां से सॉल्वर वीरेंद्र तक पेपर पहुंचा। इसके बाद बेटे अनुग्रह के माध्यम से आकांक्षा तक सॉल्व पेपर पहुंचाना था। लेकिन एसटीएफ और कीडगंज पुलिस की कार्रवाई से पहले ही पेपर खत्म हो चुका था। प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक जेल भेजे गए जो बाद में जमानत पर रिहा हो गए। इस केस में तीसरी गिरफ्तारी उपप्रधानाचार्य की हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें