यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा : धर्मेंद्र की जगह परीक्षा दे रहा था राजस्थान का अशोक
यूपी पुलिस दरोगा पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देने पहुंचे सॉल्वर को गुड़ंबा पुलिस ने गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा केंद्र सेंटर में दस्तावेजों की जांच के दौरान सॉल्वर पकड़ में आ गया। इंस्पेक्टर मो. अशरफ के मुताबिक शक्ति इंफोसल्यूशन में दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा हो रही थी। धर्मेंद्र सिंह नाम से प्रवेश पत्र लेकर एक व्यक्ति परीक्षा देने आया था। कक्ष में पहुंचने के बाद निरीक्षक ने जांच शुरू की तो धर्मेंद्र सिंह नाम से बने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में गड़बड़ी नजर आई।
संदेह पर परीक्षार्थी को रोक दिया गया। तत्काल गुड़ंबा पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक परीक्षा केंद्र में धर्मेंद्र सिंह की जगह राजस्थान भरतपुर निवासी अशोक परीक्षा दे रहा था। अशोक ने बताया कि उसे गैंग ने धर्मेंद्र निवासी मथुरा की जगह भेजा था। बदले में 50 हजार मिले थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें