UP Police SI Exam 2021 : सिर पर नकली बाल, कान में माइक्रोफोन, खुल गई पोल
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर पहुंचे उपनिरीक्षक (एसआई) पद का एक अभ्यर्थी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान प्रयागराज जिले के लीडर रोड जीआरपी कॉलोनी निवासी रोहित यादव के रूप में हुई। उसने कान में लगे माइक्रोफोन को सिर पर नकली बाल लगाकर ढका था। चितईपुर के धर्मवीर नगर कॉलोनी स्थित धनु राम ऑनलाइन टेस्ट एंड कप्यूटर एप्लिकेशन प्राईवेट लिमिटेड केंद्र पर बुधवार को तीसरी पाली की परीक्षा के दौरान ड्यूटी कर रहे इंस्पेक्टर महातम यादव व अन्य पुलिसकर्मी गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के समय उसके सिर के ऊपर ले जाने पर बीप की आवाज आने लगी। जब चेक किया गया तो उसके सिर पर नकली बाल मिला। नकली बाल हटाते भीतर डिवाइस था। कान में माइक्रोफोन ठूसा गया था।
चितईपुर थाना प्रभारी रिजवान बेग ने बताया कि उसके पास से नकली बाल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, सीम, बैटरी, माइक, दो ट्रांसमीटर, आधार कार्ड, पैनकार्ड बरामद किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।
इंग्लिशिया लाइन स्थित होटल से निकला था रोहित
आरोपित अभ्यर्थी रोहित यादव इंग्लिशिया लाइन स्थित कालिका होटल में रुका था। वह यहीं से विग और डिवाइस लगाकर निकला था। आशंका है कि प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोह के सदस्य सेंटर के आसपास रहे होंगे। ब्ल्यूटुथ के रेंज में आने पर उनसे बात हो पाती। उसने पूछताछ में मिर्जापुर के कुछ लोगों के नाम बताये हैं। थाना प्रभारी रिजवान बेग ने बताया कि पूछताछ कर इसके बारे में अन्य जानकारी ली जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें