BPSC Lecturer Recruitment Result : हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की सरकारी महाविद्यालयों में व्याख्याता भर्ती रिजल्ट घोषित
BPSC Lecturer Recruitment Result : पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी महाविद्यालयों में व्याख्याता भर्ती रिजल्ट घोषित घोषित कर दिया। आयोग ने सोमवार को अदालत के आदेश के बाद सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्यता नियुक्ति का संशोधित रिजल्ट घोषित जारी किया। इसमें 427 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया।
बीपीएससी व्याख्याता भर्ती परीक्षा विषयवार आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीपीएससी लेक्चरर भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी रिजल्ट देख सकते हैं।बीपीएससी के नोटिस के अनुसार इस भर्ती का आयोजन विज्ञापन संख्या 06/2016 के अंतरर्गत किया गया था। इस भर्ती का अंतिम परिणाम इससे पहले 17-07-2019 को जारी किया गया था जिसे हाईकोर्ट के आदेश के बाद रद्द कर दिया गया था। आयोग ने अब संशोधित रिजल्ट जारी किया है।
आयोग की जांच में 11 अभ्यर्थियों को अनर्ह पाया गया है। इस प्रकार से परीक्षा में शामिल हुए कुल 804 अभ्यर्थियों में 06 पहले से अनर्हित और अब 11 इस प्रकार कुल 17 अभ्यर्थियों के अयोग्य घोषित होने के बाद उम्मीदवारों की संख्या 787 बची। इनमें से 92 अभ्यर्थियों को इस भर्ती में न्यूनतम योग्यता हासिल नहीं हुई। इस प्रकार से आयोग ने साक्षात्कार के लिए कुल 427 (185 अभ्यर्थियों के फाउंडेशन विषय के प्राप्तांक के अनुसार) सफल घोषित किया गया है।विषयवार सफल अभ्यर्थियों की बात करें तो हिन्दी ग्रुप के लिए 44, अंग्रेजी के लिए 37, उर्दू के लिए 20, संस्कृत के लिए 29, मैथ्स के लिए 34, फिजिक्स के लिए 41 और कैमिस्ट्री व बॉटनी के लिए 58, 41 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें