BPSC : सहायक वन संरक्षक की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक की लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसमें कुल 82 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है। अब चयनित छात्रों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके जल्द सूचना जारी की जाएगी। बीपीएससी की सहायक वन संरक्षक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अनुक्रमांक (रोल नंबर) चेक कर सकते हैं।
बीपीएससी के अनुसार, सहायक वन संरक्षक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 01-12-2020 से 17-12-2020 पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।बीपीएससी की इस भर्ती के तहत राज्य में कुल 8 रिक्तियां हैं जिनके लिए अगले चरण की प्रक्रिया शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक जांच परीक्षा का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें