Rajasthan Police Constable Online Form 2021 : आवेदन का Link एक्टिव, स्टेप-बाय-स्टेप यूं करें एप्लाई
Rajasthan Police Constable Online Form 2021 : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की 4438 भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार का एसएसओ आईडी होना चाहिए। अगर आवेदक का एसएसओ आईडी नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बना सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2021 है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
यूं करें आवेदन
- recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Recruitment of Constable - 2021 (RAJCOP) के दाएं तरफ एप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करें।
- sso.rajasthan.gov.in का पेज खुलेगा। अगर आपका SSO ID बना है तो लॉग इन करें अगर नहीं बना तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर SSO ID बना लें। SSO ID जनसुविधा केंद्र व ई-मित्र कियोस्क पर भी फ्री में बनवाई जा सकती है।
- लॉग इन करने के बाद वह पद चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- यहां बेसिक डिटेल, पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन व अनुभव एवं आइडेंटिफिकेशन एंड क्लोजर के स्टेज में डिटेल भरनी होगी।
आवेदन का Direct Link
अहम बातें
- परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भरा जा सकता है।
- परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद आवेदक के ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। इसका मतलब यह होगा कि आवेदन जमा हो गया है।
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए अपना स्पष्ट और हाल में खींची गई नई रंगीन फोटो का इस्तेमाल करें। इसका साइज 50 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए। फोटो पर नोटिफिकेशन जारी होने की डेट या इसके बाद की कोई डेट छपी होनी चाहिए।
- हस्ताक्षर स्कैन की फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए।
- लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड पर भी वहीं फोटो लगानी होगी जो आपने एप्लीकेशन फॉर्म में लगाई है।
- आवेदन सब्मिट करने के बाद एप्लीकेशन आईडी जरूर आवेदक के पास आएगा। अगर नहीं आता है तो समझें कि आवेदन सब्मिट नहीं हुआ है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 500 रुपये
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, सहरिया, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 450 रुपये
योग्यता
- जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
- आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
- पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास।
- कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो।
कद काठी योग्यता
पुरुष के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी
महिला उम्मीदवार
लंबाई - 152 सेमी
वजन कम से कम - 47.5 किग्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें