RRB/RRC Group D Exam 2021 : 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों में महज 3 लाख अभ्यर्थी होंगे पहले चरण की परीक्षा में पास, जानिए परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट
भारतीय रेलवे देश में यातायात का सबसे बड़ा साधन मानी जाती है और साथ ही इसे सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला संस्थान भी कहा जाता है। रेलवे में सबसे ज्यादा भर्तियां ग्रुप D के पदों पर निकलती हैं और 2019 में निकली ग्रुप D की भर्ती ने तो सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। दरअसल इस भर्ती के जरिए कुल 1.03लाख पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं और पदों की इतनी बड़ी संख्या होने की वजह से इसे संसार की सबसे बड़ी भर्तियो में से एक माना जाता है। हालांकि, ग्रुप D के इन 1.03लाख पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी काफी समय से परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं और इसमें ढाई साल से भी अधिक की देरी होने की वजह से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। रेलवे ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे,लेकिन ढाई साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद इसके लिए अभी तक पहले चरण की परीक्षा भी आयोजित नहीं हुई है।
महज 3 लाख अभ्यर्थी होंगे सफल घोषित :
ग्रुप D की इस भर्ती में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है,लेकिन रिक्तियों की संख्या को देखते हुए इनमें से अधिकतर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में ही बाहर किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक रेलवे, PET के लिए कुल पदों के 3 गुना अभ्यर्थियों को बुला सकता है। इसलिए रेलवे इस परीक्षा में कुल मौजूद 1.03 लाख पदों के 3 गुना यानी लगभग 3.09लाख अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है। हालांकि, रेलवे अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करके इस संख्या को कम या अधिक भी कर सकता है।
कब तक हो सकती है परीक्षा :
इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं जारी हुई है इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी परीक्षा अब अगले साल ही आयोजित होगी। हालांकि, अगर रेलवे, ग्रुप D के पहले चरण की परीक्षा से पहले NTPC भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित करती है, तो ग्रुप Dपरीक्षा में और भी देर हो सकती है। अभ्यर्थियों को इससे संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें