UPSC CAPF AC: जारी हुआ इंटरव्यू का शेड्यूल, यहां डायरेक्ट करें चेक
UPSC CAPF AC: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक UPSC CAPF AC 2020 इंटरव्यू 6 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा। इंटरव्यू /पर्सनालिटी टेस्ट के लिए मेडिकल रूप से फिट उम्मीदवारों के ई-समन पत्र / मेडिकल रूप से फिट उम्मीदवारों के लिए जल्द ही आयोग की वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर अपलोड की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना ई-समन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लें।
उम्मीदवारों को कोरोना वायरस से संबंधित नियम का पालन करना होगा
हर उम्मीदवार के लिए हर समय सोशल डिस्टेसिंग और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना अनिवार्य होगा।
हर उम्मीदवार नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोएगा या साफ करेगा, और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकेगा।
उम्मीदवारों को आयोग परिसर में रहने के दौरान हर समय मास्क पहनना होगा।
हालांकि, वेरिफिकेशन के दौरान परीक्षा अधिकारियों की ओर से पूछे जाने पर उन्हें अपना फेस मास्क हटाना होगा।
हर उम्मीदवारों को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें