Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 17 नवंबर 2021

SSC GD Exam 2021 Paper Analysis: जानिए कैसा रहा 16 नवंबर की एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का पेपर


 

SSC GD Exam 2021 Paper Analysis: जानिए कैसा रहा 16 नवंबर की एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का पेपर

SSC GD Exam 2021 Paper Analysis: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 16 नवंबर 2021 को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का सफलता पूर्वक आयोजन किया। यह भर्ती परीक्षा के पेपर 16 नवंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं और 15 दिसंबर 2021 तक पूरे देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होंगे। एसएससी जीडी परीक्षा के एडमिट कार्ड 06 नवंबर को विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किए जा चुके हैं। एएसएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 25,271 रिक्तियों को भरा जाना है। इस बार एसएससी जीडी की भर्ती में रिक्त पदों की संख्या कम है इसके बादजून देशभर के लाखोंं अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं।

एसएससी जीडी परीक्षा 16 नवंबर पेपर में आए कुछ प्रश्न:

रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी जीडी पेपर में कुछ इस प्रकार के प्रश्न थे-

1- विटामिन ई का रसायनिक नाम?

उत्तर- टोकोफेरल

2- वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?

उत्तर- एनवी रमन

3- संघ की सूची में कितने विषय हैं ?

उत्तर- 100

4- भूटान की राजधानी का नाम ?

उत्तर - थिम्पू

5- वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं?

उत्तर - मनसुख मंडाविया

6- भारती की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ?

उत्तर- कंचनजंघा

कुछ अन्य प्रश्न:

हिन्दी में कितने वर्ण होते है?

उग्र का विलोम क्या होता है?

यमुना पर्यायवाची?

कामदेव का पर्यायवाची?

ऋतू की शुद्ध वर्तनी?

आर्शीवाद की शुद्ध वर्तनी?

एसएससी जीडी परीक्षा 16 नवंबर पेपर विश्लेषण:

भाग संख्या और विषय-----------------------प्रश्नों का स्तर

भाग-ए: सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति ----------- 18-20 मध्यम से आसान

भाग-बी: सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता-----------20-22 आसान

भाग-सी: प्रारंभिक गणित-----------17-20 मध्यम

भाग-डी: अंग्रेजी/हिंदी-----------21-23 आसान

कुल मिलाकर देखा जाए तो 100 अंकों के पेपर में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 70-80 प्रश्न आसान श्रेणी में माने गए हैं जो अभी अनुमानित है। रिजल्ट या आंसर की जारी होने पर ही अभ्यर्थियों को पेपर के असली स्तर का पता चलेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें