Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 10 नवंबर 2021

UP Board Exam 2022: लगातार पांचवें साल घटे यूपी बोर्ड में परीक्षार्थी, जानें- पिछले साल से कितने कम हुए रजिस्ट्रेशन


 

UP Board Exam 2022: लगातार पांचवें साल घटे यूपी बोर्ड में परीक्षार्थी, जानें- पिछले साल से कितने कम हुए रजिस्ट्रेशन

यह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के प्रति छात्र-छात्राओं का घटता मोह है या कुछ और, लेकिन एक सच यह है कि हाईस्कूल परीक्षा के लिए लगातार पांचवें साल यानी 2022 में भी परीक्षार्थियों का पंजीयन घटा है। इंटरमीडिएट की बात करें तो सिर्फ कोरोना काल के वर्ष 2021 को छोड़कर हर साल पंजीकृत होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या घटती ही रही। पिछले साल की तुलना में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में सवा दो लाख से अधिक पंजीकरण कम हुए हैं।

यूपी बोर्ड के पांच साल के आकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2018 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए 36,56,272 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसके बाद के वर्षों में यह संख्या हर साल घटती गई। वर्ष 2019 में 31,92,587, वर्ष 2020 में कुल 30,24,480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वर्ष 2021 कोरोना महामारी से प्रभावित रहा। इस कारण यूपी बोर्ड परीक्षा ही नहीं करा सका। इसमें पंजीकरण की संख्या घटकर 29,96,031 रह गई। अब वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 27,70,772 छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हुए हैैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 2,25,309 कम हैं।

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में वर्ष 2018 में 29,82,996 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। वर्ष 201 में यह संख्या अप्रत्याशित रूप से करीब पौने चार लाख घटकर 26,03,169 पर आ गई। वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 25,86,339 रहा। फिर कोरोना से प्रभावित वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण थोड़ा सुधरा और संख्या बढ़कर 26,10,247 हो गई। अब वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए 23,56,971 छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हुए हैैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2,53,276 कम हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें