UPHESC : जानें कितने अभ्यर्थियों ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
गोविंदपुर के मनोज ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवाल संतुलित थे और विषयों के सवाल भी सरल थे। अशासकीय महाविद्यालयों में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती होनी है। दो चरणों में 34 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। रविवार को तीसरे एवं आखिरी चरण में 13 विषयों की परीक्षा थी। परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 11 और अपराह्न दो से चार बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 सवाल हल करने थे, जिनमें 30 सवाल सामान्य अध्ययन के कॉमन थे और 70 सवाल विषयों से जुड़े थे। निगेटिव मार्किंग न होने से अधिकांश ने सभी सवाल हल किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें