Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 29 नवंबर 2021

UPHESC : जानें कितने अभ्यर्थियों ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा



 UPHESC : जानें कितने अभ्यर्थियों ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से सूबे के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रविवार को तीसरे एवं आखिरी चरण की लिखित परीक्षा सम्पंन हुई। इसमें 65.17 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए। दो पालियों की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर आसान लगा। दोनों पालियों की परीक्षा के लिए 33170 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 21618 अभ्यर्थी (65.17 फीसदी) उपस्थित रहे। पहली पाली के लिए पंजीकृत 16801 अभ्यर्थियों में से 11310 परीक्षार्थी (67.31 फीसदी) और दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 16369 अभ्यर्थियों में से 10308 परीक्षार्थी (62.97 फीसदी) उपस्थित रहे।

गोविंदपुर के मनोज ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवाल संतुलित थे और विषयों के सवाल भी सरल थे। अशासकीय महाविद्यालयों में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती होनी है। दो चरणों में 34 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। रविवार को तीसरे एवं आखिरी चरण में 13 विषयों की परीक्षा थी। परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 11 और अपराह्न दो से चार बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 सवाल हल करने थे, जिनमें 30 सवाल सामान्य अध्ययन के कॉमन थे और 70 सवाल विषयों से जुड़े थे। निगेटिव मार्किंग न होने से अधिकांश ने सभी सवाल हल किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें