UPSSSC Lekhpal Recruitment 2021: राजस्व लेखपाल भर्ती में पीईटी प्रमाणपत्र के साथ इस सर्टिफिकेट के अनिवार्यता की मंजूरी भी लगभग तय, जानिए भर्ती से जुड़ा क्या है लेटेस्ट अपडेट
लेखपालों के करीब 8,000 पदों पर होने वाली इस भर्ती में कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाणपत्र अनिवार्य है लेकिन सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस अनिवार्यता के लिए राजस्व परिषद ने लेखपाल भर्ती की नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द ही इस बात पर उच्चाधिकारियों की सहमति मिलते ही आयोग को नई नियमावली के संबंध में जानकारी दे दी जाएगी और राजस्व लेखपाल भर्ती में सीसीसी सर्टिफिकेट को आधिकारिक रूप से अनिवार्य कर दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं
PET में कितना स्कोर हासिल करने वाले अभ्यर्थी बन सकेंगे लेखपाल
यूपीएसएसएससी की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में लगभग 24 लाख प्रतियोगी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से करीब 17 से 18 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था। इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद कई लोगों का यह भी मानना है कि जल्द ही आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्व लेखपाल पदों की इस भर्ती में न्यूनतम 70 से 75 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाले प्रतियोगी उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में दावेदारी करने का मौका दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो एक अनुमान के मुताबिक पीईटी में शामिल हुए 17 लाख अभ्यर्थियों में से केवल तीन से चार लाख उम्मीदवारों को ही लेखपाल भर्ती में आवेदन करने का मौका मिल पाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें