Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

लखनऊ विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर तक भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

 


लखनऊ विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर तक भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर और पीजी सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर 2021 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि सोमवार को बढ़ा दी है। अब 13 दिसंबर तक एलयू की वेबसाइट के माध्यम से भरे जा सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

लवि ने अभी तक स्नातक विषम सेमेस्टर कक्षाओं जैसे बीए, बीएससी, बीकाम (तृतीय, पंचम सेमेस्टर), परास्नातक, प्रबंधकीय परास्नातक डिप्लोमा, प्रबंधकीय स्नातक, विधि तीन वर्षीय एवं आनर्स, डिप्लोमा, बीकाम आनर्स, बीएससी, एमएससी, बीएससी एवं एमएससी कृषि, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, ललित कला संकाय एवं अन्य सेमेस्टर के नियमित, बैक पेपर एवं एग्जेम्टेड परीक्षा सेमेस्टर दिसंबर 2021 (प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रों को छोड़ कर) के परीक्षा फार्म भरने के लिए 30 नवंबर तक समय निर्धारित किया था। लेकिन परीक्षा विभाग को पता चला कि तमाम विद्यार्थी अभी तक फार्म नहीं भर पाए हैं।

ऐसे में विश्वविद्यालय ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा। सिर्फ आनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्ष कार्यालय से अग्रसारित कराते हुए 14 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करना है। सहयुक्त महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को आनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म को महाविद्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है।

14 दिसंबर तक देनी होगी परीक्षा फार्मों की सूचीः विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा किए गए परीक्षा फार्मो की सूची 14 दिसंबर तक परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी। इसलिए बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट और इक्जेम्पटेड छात्रों को भी आनलाइन परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा शुल्क जमा करते हुए फार्म एवं शुल्क रसीद संबंधित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष कार्यालय में 14 दिसंबर तक जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।


बीएससी भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 15 दिसंबर सेः लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी भौतिक विज्ञान तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 15 दिसंबर से होगी। विभाग के हेड प्रो. एनके पांडेय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इसका शेड्यूल सात दिसंबर को विभाग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। विद्यार्थी अपना बैच, तिथि व समय देख कर परीक्षा में शामिल हों। दूसरी ओर, सोमवार से भौतिक विज्ञान विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं भी शुरू हो गईं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें