शिक्षा विभाग के 46 कनिष्ठ सहायकों का तबादला
शिक्षा विभाग के 48 कनिष्ठ सहायकों का तबादला हुआ है। अपर निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने तबादला आदेश जारी किया है। कनिष्ठ सहायक अश्वनी कुमार पांडेय को राजकीय हाईस्कूल दमदम प्रतापगढ़ से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज, दीप नारायण मिश्र को राजकीय हाईस्कूल नदिनी छानबे मिर्जापुर से जीजीआईसी बिहार प्रतापगढ़, राजीव कुमार सिंह जीआईसी रसुलहा प्रतापगढ़ से डायट प्रयागराज, सुनील मोहित को जीआईसी लालगंज मिर्जापुर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज उरुवा मेजा, प्रयागराज, विवेक पांडेय डायट भदोही से डायट प्रतापगढ़, शैलेश सिंह को राजकीय हाईस्कूल दिघिया मांडा से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, सौरभ तिवारी को राजकीय हाईस्कूल पडवनियां घोरावल सोनभद्र से उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं, धीरज कुमार शुक्ल को राजकीय हाईस्कूल धुर्वाह सोनभद्र से पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज समहन उरुवा मेजा प्रयागराज, नेहा को राजकीय हाईस्कूल रामपुर धमावां कौशाम्बी व शुभित हरीश को राजकीय हाईस्कूल चकरिया नगवां सोनभद्र से डायट प्रयागराज, विशाल गौरव को राजकीय हाईस्कूल पहाड़ीपुर फतेहपुर से उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान प्रयागराज भेजा गया है। कुल 46 कनिष्ठ सहायकों का तबादला हुआ है।
छात्रावासों में संवाद कर आंदोलन में सहयोग की अपील
सूबे में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे युवा मंच कार्यकर्ताओं का सोमवार को 97 वें दिन भी सिविल लाइंस में धरना स्थल पर प्रदर्शन जारी रहा। आरोप है कि शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों से शासन-प्रशासन वार्ता करने को तैयार नहीं है, वहीं लखनऊ में बेरोजगारों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया जा रहा है। ऐसे में सड़कों पर उतरने के अलावा युवाओं के पास और कोई विकल्प नहीं है। संयोजक राजेश सचान ने कहा कि मंगलवार को इविवि छात्र संघ भवन में सायं 5 बजे आयोजित मीटिंग की तैयारी को लेकर टीसी व केपीयूसी छात्रावासों में संवाद किया गया और छात्रों से आंदोलन में सक्रिय सहयोग की अपील की गई। आंदोलन में राजेश चौधरी, संतोष कुमार, सूर्य प्रकाश चौधरी, ईशान, बीएल यादव, आनंद, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें