Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

लखनऊ यूनिवर्सिटी : एलयू में स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 17 जनवरी से



 लखनऊ यूनिवर्सिटी : एलयू में स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 17 जनवरी से

लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को स्नातक विषम परीक्षाओं का फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। हालांकि प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम 6 जनवरी से था जिसे लगभग दो सप्ताह आगे बढ़ाकर 17 जनवरी से कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव लुआक्टा के परीक्षा बहिष्कार को देखते हुए किया गया है। लुआक्टा अध्यक्ष डॉ.मनोज पाण्डेय न कहा कि बहिष्कार के बाद अभी तक सिर्फ तीन केन्द्रों पर परीक्षाएं हो रहीं थी।

इसे सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के शिक्षकों और पीएचडी स्कॉलर्स की मदद से संचालित कर लिया गया था। स्नातक की परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र और परीक्षार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा होगी। इसे शिक्षकों के विरोध के बीच सम्पन्न करा पाना विश्वविद्यालय के लिए आसान नहीं था। बीए तृतीय और पांचें सेमेस्टर की परीक्षाएं छह जनवरी से होनी थी जो 17 जनवरी से होंगी। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का पूर्व में घोषित परीक्षा कार्यक्रम छह जनवरी और पांचें सेमेस्टर की परीक्षाएं सात जनवरी से प्रस्तावित थी। अब बीकॉम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 जनवरी और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से होंगी।  

बीएससी होम साइंस पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 13 जनवरी से थी जो अब 17 जनवरी और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं छह जनवरी से होनी जो अब 18 जनवरी से शुरू होंगी। बीएससी और बीए गणित, स्टेटिक्स और एंथ्रोपॉलीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जनवरी को थी जिसे बढ़ाकर 18 जनवरी और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं को 13 जनवरी से बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है।बीए तृतीय सेमेस्टर, सुबह 9 से 12 : 17 जनवरी- फ्रेंच फंक्शनल संस्कृत, उर्दू, संस्कृत, पाली (प्रथम प्रश्न पत्र), 18 जनवरी- फ्रेंच फंक्शनल संस्कृत, उर्दू, संस्कृत, पाली (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी।

17 को बॉटनी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी

17 जनवरी को बॉटनी, कम्पयूटर साइंस प्रथम प्रश्न पत्र, 19 को बॉटनी, कम्प्यूटर साइंस द्वितीय प्रश्न पत्र, 21 को कम्प्यूटर साइंस, 24 को जियोलॉजी प्रथम प्रश्न पत्र, 27 को जियोलॉजी द्वितीय प्रश्न पत्र, 29 को केमेस्ट्री, स्टेटिक्स प्रथम प्रश्न पत्र, एक फरवरी को केमेस्ट्री, स्टेटिक्स द्वितीय प्रश्न पत्र, तीन को स्टेटिक्स, पांच को फिजिक्स, एंथ्रोपॉलिजी, जेनेटिक्स एण्ड जेनोमिक्स प्रथम प्रश्न पत्र, आठ को फिजिक्स की परीक्षा होगी।

स्टेटिक्स एण्ड एंथ्रोपॉलिजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

18 जनवरी को केमेस्ट्री, स्टेटिक्स, 20 को बॉटनी, एस्ट्रोनॉमी, कम्पयूटर साइंस, 22 को स्टेटिक्स, 25 को फिजिक्स, 28 को एंथ्रोपॉलिजी, 31 को जियोलॉजी की परीक्षा होगी।

बीकॉम पांचवा सेमेस्टर: 31 को लेबर वेलफेयर लॉ

28 जनवरी को गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, 31 को लेबर वेलफेयर लॉ, दो फरवरी को माइक्रो इकोनॉमिक्स, चार को इंडियन इकोनॉमी, नौ फरवरी को बिजनेस ऑपरेशन का एग्जाम।

बीकॉम तृतीय सेमेस्टर:27 को बिजनेस फाइनेंस

27 जनवरी को बिजनेस फाइनेंस, 29 को प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ मार्केटिंग, एक फरवरी को स्टैटिसिकल मेथेड्स, तीन को पब्लिक फाइनेंस, पांच को सेलिंग एण्ड एडवरटाइजिंग की परीक्षा होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें