Lucknow University : कैंपस के 17 MBA छात्र छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय के 17 एमबीए छात्र-छात्राओं का आईसीआईसीआई सेक्योरिटीज में प्लेसमेंट मिला। इन छात्रों को प्रति वर्ष 4.05 लाख का पैकेज मिला है। प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं में अंकित सिंह, मो. मिर्जा अली, सौम्या सिंह, वैष्णवी भाटिया, सौम्या पाण्डेय, विजय लक्ष्मी जायसवाल, आशीष पाठक, मयंक पाण्डेय, शुभंम सिंह, अंकित बारमर, जुवेरिया अफजल, इशांगी श्रीवास्तव, मो. अयाज, फैजान, हृदेश , एनुल हक एवं महक हैं।
बीबीएयू श्रेष्ठ बैंड परफार्मर श्रेणी में
अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स रैंकिंग 2021 में बीबीएयू ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेन्स एंड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की श्रेणी में ‘श्रेष्ठ बैंड-परफॉर्मर्स’ में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। विवि ने इस वर्ष अटल रैंकिंग में हिस्सा लिया और विभिन्न मापदंडों के आधार पर विवि ने पूरे देशभर से चयनित कुल 19 बैंड-परफॉर्मर्स संस्थानों में अपनी जगह हासिल करने में सफलता पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें