लखनऊ विश्वविद्यालय : एलयू में सेमेस्टर परीक्षाएं 6 जनवरी से 10 फरवरी तक
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 6 जनवरी 2022 से शुरू हो रही हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय ने वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 10 फरवरी तक चलेंगी।
जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में बीए, बीएएसी, बीएससी होम साइंस और बीकॉम के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर शामिल हैं। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह की पाली में यानी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पांचवे सेमेस्टर की दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेंगी। आखिरी पेपर बीए सेमेस्टर पांच का है। वहीं अन्य पाठ्यक्रमों के पेपर पहले ही समाप्त हो जाएंगे। सबसे कम समय तक बीकॉम की परीक्षाएं चलेंगी। ये 6 जनवरी को शुरू होकर 19 जनवरी को समाप्त हो जाएंगी।
फीस जमा करने तारीख बढ़ी
आईएमएस और विधि संकाय को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों में तीसरे, पांचवे, सातवें और नौवें सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं 28 दिसम्बर तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को अपने विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्षों के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करना है।
बीए सेमेस्टर तीन से होगी परीक्षा की शुरुआत
6 जनवरी से 29 जनवरी
बीए सेमेस्टर तीन: मैथ्स, स्टैटिक्स और एन्थ्रोपोलॉजी को छोड़कर
6 जनवरी से 10 फरवरी
बीए सेमेस्टर पांच: मैथ्स, स्टैटिक्स और एन्थ्रोपोलॉजी को छोड़कर
7 जनवरी से 27 जनवरी
बीएससी सेमेस्टर तीन: मैथ्स, स्टैटिक्स और एन्थ्रोपोलॉजी
6 जनवरी से 5 फरवरी
बीएससी सेमेस्टर पांच: मैथ्स, स्टैटिक्स और एन्थ्रोपोलॉजी
6 जनवरी से 18 जनवरी
बीकॉम सेमेस्टर तीन
7 जनवरी से 19 जनवरी
बीकॉम सेमेस्टर पांच
12 से 14 जनवरी
बीएससी होमसाइंस
13 से 28 जनवरी
बीएससी होमसाइंस: सेमेस्टर पांच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें