यूपी में निकलेगी एक और भर्ती, 880 वैकेंसी, सैलरी 16383 प्रति माह
उत्तर प्रदेश में बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए अब ब्लॉक स्तर पर गुणवत्ता समन्वयक रखे जाएंगे। प्रदेश भर में 880 समन्वयक मानदेय पर रखे जाने हैं। इन्हें 16,383 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। महानिदेशक स्कूली शिक्षा अनामिका सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
यह कोआर्डिनेटर समग्र शिक्षा अभियान के तहत गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किए जाने और प्रबंधन संबंधी कामों की मॉनीटरिंग करेंगे। ये कोआर्डिनेटर 880 ब्लॉक संसाधन केन्द्रों और 59 नगर संसाधन केन्द्रों में रखे जाएंगे।इन्हें संविदा पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा। इसके लिए निविदा निकाली जाएगी। फिलहाल इनकी संविदा 31 मार्च, 2022 तक की होगी। जेम पोर्टल के माध्यम से चयन किया जाएगा।यह कोआर्डिनेटर दीक्षा ऐप, मिशन प्रेरणा, डीबीटी, निष्ठा, एमडीएम, उपस्थिति, निरीक्षण, ऑपरेशन कायाकल्प, एसएमसी, मानव संपदा पोर्टल समेत अन्य मॉड्यूलों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें