Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 12 दिसंबर 2021

निगम स्कूलों में कृषि शिक्षा का पाठ भी शामिल होगा, छात्रों को प्रकृति और बागवानी के बारे में शिक्षित करने का प्रयास



 निगम स्कूलों में कृषि शिक्षा का पाठ भी शामिल होगा, छात्रों को प्रकृति और बागवानी के बारे में शिक्षित करने का प्रयास

पूर्वी निगम के स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कृषि शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। विद्यार्थियों को प्रकृति और बागवानी के बारे में भी शिक्षित करने के लिहाज से 30 स्कूलों में किचन गार्डन तैयार किए गए हैं। इन किचन गार्डन में मौसमी फल और सब्जियां लगाई गई हैं। उगे फलों तथा सब्जियों को मीड डे मील में भी शामिल किया जाएगा।

निगमायुक्त विकास आनंद का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए पूर्वी निगम ने अपने विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किये हैं। योजना के पहले चरण में 30 स्कूलों को ही रखा गया है। किचन गार्डन बनाना एक सजग प्रयास है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को पोषक तत्वों के बारे में जानकारी मिलेगी साथ ही उन्हें घरों में भी फल व सब्जी उगाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।

 योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पूर्वी निगम के शाहदरा दक्षिण जोन में 20 तथा उत्तरी जोन में 10 विद्यालयों में विकसित किए गए इन किचन गार्डन में आम, आंवला, अनार, पपीता, शहतूत, जामुन और सब्जियों में गाजर, धनिया, टमाटर, फूलगोभी, मूली, पालक, मेथी, सरसों, बैगन जैसी सब्जियां लगाई हैं। दूसरे चरण में करीब 50 स्कूलों में किचन गार्डन तैयार किए जाने की योजना है।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें