Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 12 दिसंबर 2021

UP Police Constable Exam: जल्द आ रही हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्तियाँ, अभी शुरू करें तैयारी

 


UP Police Constable Exam: जल्द आ रही हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्तियाँ, अभी शुरू करें तैयारी

उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के करीब 25 हजार पदों पर भर्ती निकाले जाने की तैयारियां चल रही हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर माह के अंत तक इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों को लिखित भर्ती परीक्षा की तैयारी अभी से शुरु कर देनी चाहिए। जो अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल में पद सुनिश्चित करना चाहते हैं उनके लिए ये खबर बेहद काम की है।

मासिक वेतन व अन्य भत्ते

यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थी को लगभग 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपये प्रतिमाह का अनुमानित मासिक वेतन प्राप्त होता है। जिसमें 7वें पे-कमीशन के अनुसार अन्य भत्ते जैसे यात्रा किराया भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जो इसे एक बेहद आकर्षक सरकारी नौकरी बनाते हैं।

कौन कर सकते हैं अप्लाई

इसकी सटीक जानकारी नोटिफिकेशन आने के बाद ही मिलेगी। लेकिन पिछली परीक्षाओं के आधार पर महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा निम्नलिखित है। पुरुष- 18 वर्ष से 23 वर्ष, महिला- 18 वर्ष से 26 वर्ष। इसमें नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है।मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं या इसके समकक्ष कक्षा में पास युवा इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न

इस भर्ती का एग्जाम 300 अंकों का होता है जिसमें वस्तुनिष्ट (ऑब्जेक्टिव) सवाल पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में सामान्य हिन्दी (Hindi), सामान्य ज्ञान (GK), संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability), मानसिक अभिरुचि/ आई क्यू/ तार्किक योग्यता (Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability) से जुड़े कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।प्रत्येक सवाल का सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलते हैं, जबकि गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काटे जाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें