भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर धरना भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दिए जाने की मांग को
लखनऊ। जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2019 को पूरा कर नियुक्ति प्रदान किये जाने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को यूपीएसएसएससी परिसर में धरना दिया।गोमती नगर ,विभूति खंड स्तिथ पिकअप भवन परिसर में धरना दे रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि करीब तीन साल होने को है, भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस वर्ष जून से लेकर जुलाई तक टाइपिंग ( टंकण) परीक्षा भी हो चुकी है।
यूपीएसएसएससी ने एक कैलेंडर भी जारी किया था जो आयोग की वेबसाइट पर है। उसमें बताया गया है कि टंकण का परिणाम अगस्त माह में आ जायेगा। भर्ती प्रक्रिया सितंबर में पूरी कर ली जाएगी। लेकिन दिसंबर आ गया है अभी तक टंकण परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ। ना ही अभिलेख सत्यापन हुआ है। अभ्यर्थियों ने आयोग की मंशा पर सवाल उठाया कि अधिकारी ही भर्ती को चुनाव के पहले नहीं कराना चाहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें