पांच सूत्री मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से मंगलवार को कैसरबाग बस अड्डे पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ परिक्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए आर-पार की लड़ाई एलान किया।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए परिषद के शाखा अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें लंबे समय से लंबित हैं। बार-बार सरकार को नोटिस देने के बावजूद मांगों पर आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। ऐसी स्थिति में कर्मचारी एकजुट होकर जल्द ही सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें