मदरसा पैरा शिक्षकों ने मंत्री के सामने प्रदर्शन किया
मदरसा पैरा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को टोंक में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद की यात्रा के दौरान प्रदर्शन किया। ये अध्यापक अपनी सेवाओं के नियमन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शाले मोहम्मद टोंक जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वे कांग्रेस की जयपुर में प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ रैली' की तैयारियों के संबंध में पार्टी नेताओं से मिलने टोंक पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, जैसे ही मंत्री का काफिला टोंक के सर्किट हाउस पहुंचा, आंदोलनकारी पैरा टीचर ने नारेबाजी शुरू कर दी। मंत्री ने इनके प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनका ज्ञापन लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें