Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

Campus Placement 2021: IIIT प्रयागराज के तीन छात्रों को ऑफर हुआ 68-68 लाख रुपए का पैकेज


 

Campus Placement 2021: IIIT प्रयागराज के तीन छात्रों को ऑफर हुआ 68-68 लाख रुपए का पैकेज

Campus Placement 2021: दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 की मार के बीच तकनीकी संस्थान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर अच्छे पैकेज की नौकरी हासिल की है। बीटेक आईटी के तीन छात्रों को विदेशी कंपनी ट्रेसेबल में 67.62-67.62 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।

प्रशिक्षण प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. विनीत तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में ट्रिपलआईटी के बीटेक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के अंकित दास, हर्षित कुमार और श्रेयांश साहू को सर्वाधिक 67.62-67.62 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है।

डॉ. विनीत ने यह भी बताया कि प्लेसमेंट के लिए संस्थान के 96 प्रतिशत छात्र नामांकित रहे। अगस्त से प्लेसमेंट शुरू हुआ। संस्थान के दस प्रतिशत छात्रों को फेसबुक, एप्पल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और गूगल जैसी बड़ी तकनीकी कंपनियों में नौकरी मिली है। तकरीबन 81 फीसदी छात्रों को 20 लाख से अधिक पैकेज पर अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। शैक्षिक सत्र 2021-22 में 28.44 औसतन वार्षिक पैकेज रहा। पिछले वर्ष की तुलना में औसत पैकेज में 23.17 फीसदी की वृद्धि हुई।

डॉ. तिवारी ने बताया कि कंपनियों की ओर से दी जाने वाली 2 महीने की इंटर्नशिप भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी। 102 छात्र दो महीने की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए गए, जिसमें से 58 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला। यह पिछले साल की तुलना में करीब 66 फीसदी ज्यादा है। संस्थान के निदेशक प्रो. पी नागभूषण ने छात्रों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में प्लेसमेंट और बेहतर होगा।

दो छात्राओं को 61.65 लाख का मिला था पैकेज

संस्थान के शैक्षिक सत्र 2020-21 में बीटेक की दो छात्राओं को 61.65-61.65 लाख के वार्षिक पैकेज पर विदेशी कंपनी एप्पल में प्लेसमेंट मिला है। इनमें से एक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की और दूसरी आईटी बीटेक-एमटेक डबल डिग्री की छात्रा है। वहीं, बीटेक आईटी (इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी) के पांच छात्रों को 51-51 लाख के वार्षिक पैकेज पर चुना गया था। इन छात्रों का चयन विदेशी कंपनी एटलांसियन में हुआ। शैक्षिक सत्र 2019-20 में बीटेक आईटी (इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी) के दो छात्रों को 45-45 लाख के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें