जनवरी के दूसरे सप्ताह तक यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान, लखनऊ में होगी चुनाव आयोग की बैठक
मेरठ कमिश्नरी कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में भारत निर्वाचन आयोग में भी बैठक होगी। उसके बाद क्रिसमस के आसपास लखनऊ में भी आयोग की फुल बेंच मीटिंग होगी। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की इस बैठक में आयोग की ओर से विशेष निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। उसके बाद जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी, तब तक सारी तैयारी पूर्ण कर लें।
बूथ व्यवस्था में मेरठ बनेगा यूपी का मॉडल
विधानसभा चुनाव-2022 में मेरठ मंडल बूथों की व्यवस्था के लिए प्रदेश में मॉडल बनेगा। कुल 13 हजार 299 बूथों में से अधिक से अधिक में साफ-सफाई और मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि सभी बूथ, मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित एश्योरड मिनीमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित की जाएगी। अधिक से अधिक बूथों पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि मतदान कर्मियों, मतदान करने वाले लोगों को भी सभी आवश्यक वस्तुएं जैसे साबुन, तेल, बाल्टी, मच्छर भगाने की क्वाइल आदि उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान कर्मियों के लिए नाश्ते व भोजन की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा महसूस होगा घर जैसा वातावरण बूथों पर लगे। उधर, उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों को निर्धारित मानक के अनुसार फेस मास्क, सर्जिकल ग्लव्स, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी कराई जाए। कोविड प्रोटोकाल का पालन न होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपचुनाव आयुक्त ने कहा कि जिन बूथों, मतदान केंद्रों पर महिला वोटर अधिक हों तो वहां वूमैन मैनेजड पोलिंग स्टेशन बनाए जाएं। महिलाओं को मतदान की विशेष सुविधा हो। अच्छे कार्य को हाईलाइट करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें