RRB Group D 2021: 23 फरवरी से शुरू होने जा रही है परीक्षा, लिखित परीक्षा के बाद दो तरह के दौड़ में भी होना होगा शामिल
भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी भर्तियों में शामिल ग्रुप D भर्ती 2019 के लिए रेलवे ने पहले चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस भर्ती के जरिए ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्तियां की जानी हैं और इसके लिए रेलवे ने अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे। हालांकि, कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। आवेदन करने के ढाई साल बाद तक इस भर्ती के लिए परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थी काफी परेशान थे और इसके लिए अभ्यर्थियों ने डिजिटल आंदोलन भी चलाया था। इसी डिजिटल आंदोलन के बाद रेलवे ने इस भर्ती के लिए 23 फरवरी 2022 से परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि रेलवे ने अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अपने फोटो और सिग्नेचर में सुधार का मौका दिया है।
लिखित परीक्षा के बाद दो तरह की दौड़ में भी होना होगा शामिल :
23 फरवरी से शुरू होने वाली लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) से भी गुजरना होगा और इस दौरान उन्हें 2 तरह की दौड़ में हिस्सा होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को पहले चरण की दौड़ में 35 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। तो वहीं, महिला अभ्यर्थियों को भी पहले चरण में 20 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को कही भी वजन को नीचे नहीं रखना होगा और उन्हें इसके लिए एक ही मौका मिलेगा। दूसरे चरण की दौड़ में पुरुष अभ्यर्थियों को बिना कोई वजन उठाए 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी तय करनी होगी और महिला अभ्यर्थियों को भी बिना कोई वजन उठाए 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
23 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा :
ग्रुप D भर्ती के लिए रेलवे परीक्षा 23 फरवरी से शुरू करेगी और इस परीक्षा को कई फेज में आयोजित करेगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इससे पहले NTPC भर्ती की परीक्षा भी 7 फेज में आयोजित की गई थी। साथ ही RRB ने यह साफ कर दिया है कि कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें